पैन कार्ड कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे जाने स्टेप वाय स्टेप
Link Aadhar in Pan Card
(Link करने के लिए लिंक पर क्लिक करे)
➤ सबसे पहले income tax की Website पर जाए- https://www.incometax.gov.in/
➤ यहाँ click link मे आधार लिंक क्लिक करें
➤ Pan Or Aadhar Number डालकर Validate पर click करें
➤ Payment के लिए NSDL की Website पर जाने का link दिखेगा
➤ CHALLAN NO./ITNS 280 में Proced पर click करना होगा
➤ Tax Applicable (0021) income tax (other than companies) चुने
➤ Type of payment में (500) other Receipts को चुनना होगा
➤ mode of payment में दो option मिलेगें net banking or debit card इसमें से आप आपनी सुविधानुसार दोनों में से कोई भी option चुने
➤ Permanent Account Number में Pan Card Numer डाले
➤ Assesment Year में 2023-24 का चयन करें
➤ Address वाली जगह पर अपना कोई Address डाले
➤ अब Capcha Code डालकर Procced पर क्लिक करें
➤ Procced पर क्लिक करने के बाद आपको Screen पर आपकी दर्ज जानकारी दिखेगी
➤ जानकारी चैक करने के बाद I Agree पर टिक करें फिर Submit to the Bank पर click करें
➤ अगर आपकी ओर से दर्ज Details सही नही है तो Edit पर click करके सही करें
➤ अब आपको Net Banking या Debit card Option चुनकर Others में 1000 रुपये भरें
➤ Transaction Complete होने के बाद आपको एक PDF मिलेगी जिसे Download करके पास रखे
➤ फिर इन पेमेंट को Update होने में 4-5 दिन का समय लगेगा
➤ 4-5 दिन बाद दोबारा से income tax की Website पर लिंक आधार पर क्लिक करना होगा
➤ पैन नम्बर और आधार नम्बर भरकर वैलिडेट पर क्लिक करना होगा
➤ अगर आपका पेमेंट अपडेट हो गया होगा तो स्क्रीन पर Continue का ऑप्शन आएगा
➤ Continue पर क्लिक कर आधार कार्ड के अनुसार नाम और मोबाईल नम्बर दर्ज करना होगा
➤ I Agree पर Click पर टिक कर आगे Procced करें
➤ अब आपके पास एक OTP आयेगा OTP दर्ज कर Validate पर click करें
➤ अब एक Popup window open होगी Popup में लिखा होगा आधार पैन लिंकिंग की आपकी रिक्वेस्ट वैलिडेशन के लिए UIDAI के पास भेज दी गई है
➤ Validation के बाद आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा इसका Status आप income tax की website पर चेक कर सकते है !
🧑💻Thanks For Visiting My Blog By:-
😍HL Chauhan🤗 ..................................|
🤗Have a Great Day🤩