आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की सभी प्रक्रिया जाने ! How to link Aadhar card with Pan card

पैन कार्ड कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे जाने स्टेप वाय स्टेप




Link Aadhar in Pan Card       

                   

(Link करने के लिए लिंक पर क्लिक करे)



➤ सबसे पहले income tax की Website पर जाए- https://www.incometax.gov.in/

➤ यहाँ click link मे आधार लिंक क्लिक करें

➤ Pan Or Aadhar Number डालकर Validate पर click करें

➤ Payment के लिए NSDL की Website पर जाने का link दिखेगा

➤ CHALLAN NO./ITNS 280 में Proced पर click करना होगा

➤ Tax Applicable (0021) income tax (other than companies) चुने

➤ Type of payment में (500) other Receipts को चुनना होगा

➤ mode of payment में दो option मिलेगें net banking or debit card इसमें से आप आपनी सुविधानुसार दोनों में से कोई भी option चुने

➤ Permanent Account Number में Pan Card Numer डाले

➤ Assesment Year में 2023-24 का चयन करें

➤ Address वाली जगह पर अपना कोई Address डाले

➤ अब Capcha Code डालकर Procced पर क्लिक करें

➤ Procced पर क्लिक करने के बाद आपको Screen पर आपकी दर्ज जानकारी दिखेगी

➤ जानकारी चैक करने के बाद I Agree पर टिक करें फिर Submit to the Bank पर click करें

➤ अगर आपकी ओर से दर्ज Details सही नही है तो Edit पर click करके सही करें

➤ अब आपको Net Banking या Debit card Option चुनकर Others में 1000 रुपये भरें

➤ Transaction Complete होने के बाद आपको एक PDF मिलेगी जिसे Download करके पास रखे

➤ फिर इन पेमेंट को Update होने में 4-5 दिन का समय लगेगा

➤ 4-5 दिन बाद दोबारा से income tax की Website पर लिंक आधार पर क्लिक करना होगा

➤ पैन नम्बर और आधार नम्बर भरकर वैलिडेट पर क्लिक करना होगा

➤ अगर आपका पेमेंट अपडेट हो गया होगा तो स्क्रीन पर Continue का ऑप्शन आएगा

➤ Continue पर क्लिक कर आधार कार्ड के अनुसार नाम और मोबाईल नम्बर दर्ज करना होगा

➤ I Agree पर Click पर टिक कर आगे Procced करें

➤ अब आपके पास एक OTP आयेगा OTP दर्ज कर Validate पर click करें

➤ अब एक Popup window open होगी Popup में लिखा होगा आधार पैन लिंकिंग की आपकी रिक्वेस्ट वैलिडेशन के लिए UIDAI के पास भेज दी गई है

➤ Validation के बाद आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा इसका Status आप income tax की website पर चेक कर सकते है !

🧑‍💻Thanks For Visiting My Blog By:- 

😍HL Chauhan🤗 ..................................|

                    🤗Have a Great Day🤩