Indian Army CSBO (Civilian Switch Board Operator) Grade-II Recuitment 2023

Indian Army CSBO (Civilian Switch Board Operator) Grade-II Qualification 10th Pass Recuitment 2023 


भारतीय आर्मी मे सिविलियन स्विच बौर्ड ऑपेरटर के पद पर भर्ती के आवेदन शुरू हो गये है ,इस भर्ती के लिए मुख्य योग्यता 10वी पास और Proficiency in Handling Private Branch Exchange (PBX) Board. (Experience Certificate to be Provided) होना चाहिये !     

इस भर्ती के लिये आवेदन प्रक्रिया कैसे करनी होगी और भी मुख्य बातें आगे दी है !            

    


         Indian Army CSBO भर्ती का Overview


    • Organization Of Recuitment:-  Indian Army
    • Name Of Post:-  CSBO (Civilian Switch Board Operator) Grade-II
    • Advertisement No.:-444365/RECT CIVS/2023
    • No. Of Total Vacancy:- 53
    • Salary Or Pay Scale:-  Rs 21,700/- + Allowances (Level-3, Cell-1) as per new pay matrix of 7th CPC.
    • Job Location:- All Indian
    • Application Start Date:- 8-April-2023
    • Application End Date:- 7-May-2023
    • Apply Mode Application:- Offline
    • Official Website:- indianarmy.nic.in



    Indian Army Post Vacancy Details

    • Post Name:- CSBO (Civilian Switch Board Operator)
    • Post Details:-Total- 53 (SC-09, ST-05, OBC-11, UR-15, UR-EWS-06, UR-PwD-02, UR-ESM-5)



    Indian Army CSBO Recuitment Application Fees Details

    • भारतीय आर्मी CSBO भर्ती की प्रक्रिया ऑफलाईन मोड में आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन शुल्क नही रखा गया है निशुल्क आवेदन कर सकते है !



    Indian Army CSBO Recuitment in Age Limit

    • भारतीय आर्मी CSBO भर्ती में आयु सीमा 18 Year से 25 Year तक मांगी गई है । जिसमें  SC/ST/OBC/PwD/Ex-Servicemen वाले व्यक्तियों को सरकारी नियमों अनुसार छुट दी गई है ।
    • छुट आयु:-  OBC- 3 Year, SC/ST- 5 Year, PwD Person- 10 Year, Ex-Servicemen- 3 Year




    Indian Army CSBO Recuitment in Qualification

    POST Name :- CSBO (Civilian Switch Board Operator

    Qualification:- 10th Pass and Proficiency in Handling Private Branch Exchange (PBX) Board. (Experience Certificate to be Provided)



     

    Indian Army CSBO in Selection Process


    भारतीय आर्मी मे सिविलियन स्विच बौर्ड ऑपेरटर पद का चयन प्रक्रिया चार प्रकार की स्टेज से गुजरना होगा जो निम्न प्रकार से है:- 

    सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके बाद पास होने पर दुसरा चरण में कौशल परीक्षण होगा फिर तिसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन होगा फिर चौथे चरण में चिकित्सा परीक्षण होगा फिर अंतिम कट ऑफ के आधार पर चयन होगा ।



     Indian Army CSBO Form Home To Apply 

    भारतीय आर्मी मे सिविलियन स्विच बौर्ड ऑपेरटर के पद पर आवेदन कैसे करना है जिनकी आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से आपको जानना आवश्यक होगा जो इस प्रकार है:-


    • सबसे पहले आपको कम्पलिट विज्ञापन पढे फिर 
    • यह आवेदन आप ऑफलाईन करना होगा ऑनलाईन नही होगा
    • आपको आवेदन फोर्म A4 Size का प्रिंट निकालकर मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें
    • आवश्यक दस्तादेज योग्याता ( Matriculation Certificate/markshee ,Experience Certificate, Resident Certificate, Domicile Certificate, Aadhar Card etc.) दी गई है जो आवेदन के साथ लगानी है जिन पर Self Attested करने होंगे
    • आवेदन पर Passport Size Image  लगानी होगी और आवेदन पर Signature करने होगें
    • अंतिम सभी प्रक्रिया करने पर आपको विज्ञापन में दिया गये पत्ते पर भेजे यह आवेदन अंतिम दिनाक से पहले पहुच जाना चाहिए ।
    • यह सभी जानकारी आप पहले Official Notofication Website से पढ कर आवेदन करे ।


                          Important Links 




    FAQ 

    Q.1 Indian Army CSBO (Civilian Switch Board Operator) का फॉर्म आवेदन प्रक्रिया कब तक चलेगी?
    Ans- भारतीय आर्मी मे सिविलियन स्विच बौर्ड ऑपेरटर के पद पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रेल से 7 मई 2023 तक ऑफलाईन आवेदन भर कर पहुचाना होगा 7 के वाद पहुचा आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा ।


    Q.2 Indian Army CSBO (Civilian Switch Board Operator) का फोर्म आवेदन कैसे करे?
    Ans- भारतीय आर्मी मे सिविलियन स्विच बौर्ड ऑपेरटर के पद पर भर्ती का फोर्म कैसे भरे इसकी प्रक्रिया ऊपर दी गई है जिनको देखकर स्टेप्स को फ़ोलो करें ।