राजस्थान महंगाई राहत कैम्प योजना 2023 में विभिन्न योजना के बारे में जाने क्या क्या है ।

    राजस्थान महंगाई राहत कैम्प   

   24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023  

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प का आयोजन राजस्थान सरकार द्वारा जनताओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए चलाई जा रही है जिसमें विभिन्न योजना का लाभ व्यक्ति आपना पात्रता अनुरूप ऑनलाईन आवेदन कैम्प में करवा कर लाभ ले सकता है ।

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प का आयोजन 24 अप्रेल 2023 से राजस्थान में शुरू हो गये है जो हर ग्राम पंचायत में कैम्प का आयोजन किया जायेगा ।

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प कुल राजस्थान में 2700 कैम्प लगाये जाएंगे । महंगाई राहत शिविरों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा ।

जिलावार शिविर योजना के तहत पंचायत समितियों तथा शहरी क्षेत्रों में नगर पालिकाओं में एक-एक शिविर ।
नगर परिषदों में दो-दो  शिविर और नगर निगमों में चार-चार शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।

शिविरों में आमजन के कार्यों से जुडे 15 विभागों की सहभागिता रहेगी ।


    राजस्थान महंगाई राहत कैम्प का उद्देश्य


    आमाजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वितीय वर्ष 2023-24 में कई जनता के लिए उपयोगी घोषणाएं की है । 

    इन घोषणा को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मॉड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियांवयन के लिए महंगाई राहत कैम्प आयोजित किये जायेंगे ।

    प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैम्प के विशेष Counter लगाएं जायेंगे ।




    राजस्थान महंगाई राहत कैम्प विवरण

                                 कुल-2700 कैंम्प

    प्रशासन गांवों के संग अभियान
                         प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 2 दिवसीय कैंम्प (अभियान के साथ)  - (352 कैम्प)

    प्रशासन शहरों के संग अभियान
                         प्रत्येक नगरीय वार्ड में 2 दिवसीय कैंम्प (अभियान के साथ) - (लगभग 306 कैम्प)

    स्थाई महंगाई राहत कैम्प
                          2000 कैंम्प लगाये जायेंगे ।



    राजस्थान महंगाई राहत जिलावार कैम्प योजना


    ग्रामिण क्षेत्र 
                    प्रत्येकसमिति पर प्र पंचायत शासन गांवों के संग अभियान के साथ 1-1 कैंम्प (कुल-352) लगाये जायेंगे ।

    शहरी क्षेत्र
                    प्रत्येक नगर पालिका - 1 कैम्प , नगर परिषद - 2 कैम्प, नगर निगम - 4 कैम्प  (कुल- 306 कैम्प) ।

    स्थाई महंगाई राहत कैम्प
                   जिलेवार संख्या आवंटन अनुसार (2000 कैम्प) ।




    राजस्थान महंगाई राहत कैम्प में शामिल योजनाएं

    महंगाई राहत कैंप में सामिल योजना
    क.स. योजना का नाम Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज कैंप स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही
    1 गैस सिलेण्डर योजना गैस कनेक्शन नम्बर और एजेंसी का नाम रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण
    2 मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट प्रति माह नि:शुल्क बिल पर अंकित नम्बर (कनेक्शन नम्बर) रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण
    3 मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह नि:शुल्क बिल पर अंकित नम्बर (कनेक्शन नम्बर) रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण
    4 मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जन आधार नम्बर रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट कार्ड वितरण
    5 मनरेगा – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौडी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस जॉब कार्ड नम्बर रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण
    6 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जन आधार नम्बर रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण
    7 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह जन आधार नम्बर रजिस्ट्रेशन व Revised PPO Order वितरण
    8 मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना जन आधार नम्बर रजिस्ट्रेशन व पावती कार्ड वितरण
    9 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये जन आधार नम्बर रजिस्ट्रेशन एवं New Policy Kit वितरण
    10 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढी बीमा राशि 10 लाख रूपये जन आधार नम्बर रजिस्ट्रेशन एवं New Policy Kit वितरण


    राजस्थान महंगाई राहत योजनाओं का कलेंडर


    क्र.स. योजना का नाम लाभ प्रारम्भ की दिनाक
    1 LPG सब्सिडी (Rs.500 में सिलेंडर) 24 April 2023
    2 मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट प्रति माह नि:शुल्क 1 July 2023
    3 मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह नि:शुल्क 1 Jun 2023
    4 मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 1 May 2023
    5 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह 1 June 2023
    6 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये 24 April 2023
    7 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढी बीमा राशि 10 लाख रूपये 24 April 2023


    मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैम्प से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

    • कैम्पों में रजिस्ट्रशन पूर्णत: फ्री होगा ।
    • समस्त योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभ देने की दिनाक कलेण्डर के अनुसार निश्चित है । और 30 जून 2023 तक Registration करवाने वाले सभी पात्र लाभार्थियों को कलेण्डर के अनुसार निर्धारित दिनांक से ही लाभ दिया जायेगा ।
    • कैम्प के दौरान परिवार के जन आधार कार्ड में सम्मिलित कोई भी सदस्य कैम्प में आकर पात्रता के अनुसार निर्धारित योजनाओं में Registration करवा सकता है ।
    • कैम्प के दौरान Registration किये जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना Mobile पर SMS के द्वारा दी जायेगी ।
    • मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैम्प लगाने का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा ।
    • राजास्थान मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैम्प 2023 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Website:- www.mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in और Toll Free Number:- 181 पर सम्पर्क कर सकते है ।


    नोट:- राजस्थान में कहीं से भी कोई भी व्यक्ति शिविर में सम्पर्क कर अ‍पना पंजिकरण करवा सकता है ।
    जरूरी नही कि आप उसी गांव या उसी जिलें से हों । 

    जैसे अगर कोई व्यक्ति बीकानेर से गंगानगर में यात्रा कर रहा है और वहाँ कोई कियोस्क हो रजिस्ट्रशन करता हुआ तो आप उनसे भी अपना रजिस्ट्रशन करवा सकते है ।



    अपने आस-पास कैंम्प सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कैम्प जानकारी पर क्लिक करके कैम्प खोजे में जिला, तहसील, ब्लॉक को भरकर अपने आस-पास कैम्प लगने की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।


                  More Important Links


    Official Website

     Click Here 

    Join Telegram

    Click Here

    More Latest Jobs

     Click Here