बस सारथी योजना 2023, Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023

राजस्थान बस सारथी योजना 2023 | Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023

परिवहन निगम में परिचालकों की कमी को पुरा करने एवं आय में वृद्धि करने की दृष्टि से उपलब्ध संसाधन तथा वाहन बेड़े में उपलब्ध बसों का अधिकतम उपयोग करने पर संचालन आय में वृद्धि करने का प्रयास करने के लिए बस सारथी योजना 2023 नियमानुसार प्रभावी की जाती है । 

इस योजना का नाम राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बस सारथी योजना 2023 होगा ।


इस राजस्थान बस सारथी योजना की शुरूआत 1 May 2023 से हो रही है ।




    Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023 Overview

    Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023 का Official Notification जारी कर दिया गया है, इससे पहले भी भर्ती आयोजित की जा चुकी है लेकिन इस बार इस भर्ती में लगभग 600 से अधिक पदों पर भर्तियां होगी । 

    इस योजना का नाम : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम “बस सारथी योजना-2023” होगा। 

    यह योजना दिनांक :- 01 मई 2023 से प्रभावी होगी।

    आगार में परिचालकों के रिक्त पदों के विरुद्ध बस सारथी रखे जा सकते हैं ,लेकिन बस सारथियों की संख्या पर संचालित शेड्यूल के अनुसार परिचालकों के स्वीकृत पदों की संख्या से अधिक नहीं होगी ।

    Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023 भर्ती के लिए 10वी पास होना अनिवार्य है तथा साथ में वैध परिचालक लाईसेंस व बैज प्रस्तुत करना होगा ।

    आगार में परिचालकों के रिक्त पदों के विरुद्ध बस सारथी रखे जा सकते है , इस योजना में बस सारथियों की संख्या संचालित अनुसूची के अनुसार परिचालकों के स्वीकृत  पदों की संख्या से अधिक नही होगी ।

    अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें ।


    Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023 Qualification

    Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023 के लिए आवेदन की पात्रता निम्न प्रकार से है:-

    • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
    • आवेदक को वैद परिचालक लाइसेंस व बैज प्रस्तुत करना होगा ।
    • आवेदक को कोई दो राजपत्रित अधिकारी के द्वारा सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
    • आवेदक को किसी भी न्यायालय अथवा पुलिस थाने में कोई अपराधिक प्रकरण लंबित न हो इससे संबंधित शपथ पत्र पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट स्तुति करनी होगी ।
    • निगम से सेवानिवृत्त परिचालक या चालक भी इस योजना के लिए पात्र होंगे ।
    • आवेदक इन सभी शर्तों को पूरा करता है तो अवश्य आवेदन करें ।


    Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023 Age Limit

    राजस्थान बस सारथी योजना 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदन  की न्यूनतम आयु 18 वर्ष  से अधिकतम आयु 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।


    Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023 Salary

    Rajasthan Bus Sarathi Scheme में बस सारथी को मासिक वेतन 10,000 कि.मी. तक 13000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। तथा यदि चालक माह में 10000 कि.मी. से अधिक किलोमीटर संचालन पर प्रति किलोमीटर 1.5 रुपए के अनुसार अतिरिक्त भुगतान दिया जाएगा, परंतु यह राशि निर्धारित मासिक लक्ष्य अर्जित करने पर ही दी जायेगी ।

    बस सारथी द्वारा निर्धारित मासिक लक्ष्य से अधिक आय लाने पर लक्ष्य से अधिक आय का 25 प्रतिशत अतिरिक्त मासिक भुगतान किया जाएगा, जिसका भुगतान मासिक प्रतिफल के साथ किया जायेगा ।

    बस सारथी को देय राशि में से नियमानुसार T.D.S की कटौती की जायेगी और सभी प्रभावी करदेयता का दायित्व बस सारथी द्वारा वहन किया जायेगा ।


    How to Apply Form Rajasthan Bus Sarathi Scheme 2023

    Rajasthan Bus Sarathi Scheme 2023 का Application Form Apply कैसे करें। 

    Rajasthan Bus Sarathi को बस सेवा के लिए अधिकृत करने से पहले सलंगन प्रारूप अनुसार 500 रुपए के Non Judicial Stamp पर लिखित Undertaking देनी होगी और वह Undertaking की शर्तो की पालना के लिए उत्तरदायी होगा।

    राजस्थान बस सारथी योजना 2023 का आवेदन फॉर्म नीचे दिया गया है। 

    आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अपने दस्तावेज के अनुसार सही-सही भरनी होगी । 

    आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गये आवश्यक सभी Documents को फॉर्म के साथ में लगाना आवश्यक है 

    Important Documents के अभाव में आपका आवेदन-पत्र अपात्र माना जायेगा तो फॉर्म भरने के बाद अच्छे से Notification में  अवश्य Documents चैक कर ले और साथ में लगाये ।

    इसके बाद फॉर्म Complete करने के बाद नजदीकी निर्धारित डिपो में जमा करवाना होगा।

    आगार स्तरीय समिति द्वारा बस सारथी से जिन Schedule के लिए अनुबंध किया जाना हो, उनके लिए निगम Website, आगार के Notice Board एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए सूचना प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किया जायेगा। 

    साथ ही Schedules के पूर्ण Details सहित न्यूनतम लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगार एवं जिले में स्थित मुख्य कार्यालयों के नोटिस बोर्ड एवं निगम के अन्य आगारों के Notice Board के माध्यम से भी सूचना Publish की जायेगी ।

    योजना के अंतर्गत वातानुकूलित सेवाओं को छोडकर आगारों में संचालित सभी Schedule सेवाएं बस सारथी को आवंटित की जायेगी ।

    आगार स्तरिय समिति द्वारा MIS Portal का अवलोकन कर यह सुनिश्चित कर ले कि अनुबंध किये जाने वाला बस सारथी Black Listed तो नहीं है ।

    Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023 Important Links

    • Application Form Start-     1 May 2023



    FaQ:
    -

    Q.1 How to Apply Form Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023?

    Ans- Rajasthan Bus Sarathi Scheme 2023 में Form Apply Mode Offline हैं इसमें आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए Link के माध्यम से Form Download करके Print निकाल सकते हैं । आवश्यक Documents ऊपर दिए गए है ।


    Q.2 What is the Start Date For Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023?

    Ans- Rajasthan Bus Sarathi Scheme - 1 May 2023 से शुरू हो रही हैं।


    Q.3 What is Qualification Rajastahn Bus Sarathi Scheme 2023?

    Ans- Rajasthan Bus Sarathi Scheme में आवेदन करने के लिए 10वी पास होना जरूरी है साथ में Driving Licence होना अनिवार्य और आवश्यक Documents  ऊपर दिए गए हैं वहां पर देख सकते हैं।